Nifty Muhurat

Total Stock Market Education

Basic of Candle Sticks Charts

Candle Stick basic यह शायद आपको पता भी होगा फिर भी आप इसको 10 बार अवश्य पढ़े. क्योंकि यह सब पैटर्न हर जगह आपको काम आएंगे. यकीन मानिए Candle Stick के साथ आप किसी भी market/stock का Top और Bottom  पकड़ सकते है. ट्रेडिंग अकसर भावनाओं से तय होती है, जिसे कैंडलस्टिक चार्ट में पढ़ा जा सकता है।

Candle Stick क्या होती है ?

Candle Stick हमें मार्केट का मूड बताती है, buyer और seller कोन मार्केट पर हावी है वो candle stick से पता चलता है. इसीलिए ये बहुत ही उपयोगी है. Candle Stick chart का उपयोग traders अपने ट्रेड के लिए करते है जो पिछले Candle Stick पेटर्न  पर आधारित होता है. Candle Sticks की कई पेटर्न होती है जिसकी मदद से हम अपना ट्रेड बना सकते है और मुनाफा / स्टॉप लोस रख सकते है.

 

Candle Stick Read केसे करते है  ?

Candle stick हमें मुख्यतः: चार price बताते है जिसमें कहा ओपन हुवा, ओपन होने के बाद कहा क्लोज किया और क्लोज होने के दौरान कहा तक ऊपर गया और कहा तक निचे गया.

(इमेज में देखे)

  • अगर मार्केट ओपन होने के बाद ऊपर क्लोज करता है तो ग्रीन candle बनता है.
  • अगर मार्केट ओपन होने के बाद निचे क्लोज करता है तो रेड candle बनता है.
  • ओपन ओर क्लोज के बिच वाले भाग को बॉडी कहते है.
  • अगर ओपन और क्लोज (बॉडी) के ऊपर / निचे मार्केट जाता है तो, उस पार्ट को अपर शैडो / लोअर शैडो या हाई /लो कहते है.

 

Example :

अगर कोई स्टॉक 100 रुपए पर ओपन होता है और वो निचे 90 जाता है, ऊपर 120 जाता है और क्लोज 110 पर होता है तो,

  • ओपन और क्लोज मतलब 100 से 110 के बिच ग्रीन candle बनेगी क्योंकि यह स्टॉक ओपन से क्लोज ऊपर हुवा है और इस पार्ट को हम बॉडी कहेंगे.
  • उस समय के दौरान स्टॉक ओपन से निचे जाता है यानी 100 से 90 के पार्ट को हम लो / लोअर शैडो कहेंगे.
  • उस समय के दौरान स्टॉक क्लोज से ऊपर जाता है यानी 110 से 120 के पार्ट को हम हाई / उपर शैडो कहेंगे.

  

Basic Candlestick Patterns

 

इस candlestick को हम   अलग अलग समय के लिए यूज करते है जो intraday, Short term, Long term के हिसाब से एडजस्ट कर सकते है.  candlestick के कई सारे पेटर्न होते है जिसकी हम आगे चर्चा करेंगे.

Previous Topic : Which Software is best for charts

Main Menu : Master in Stock Market

Next Topic : Candle Sticks Pattern

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *