Nifty Muhurat

Total Stock Market Education

Nifty / Bank Nifty Prediction for 04th April 2022

क्या bull का प्रहार रहेगा जारी या लड़ाई थम जाएँगी ? पूरा overview पढ़े levels के साथ.... नीचे subscribe button को दबाये ताकी आपको update मिलते रहे हमेशा.

Yesterday Overview : कल हमारा views short side था लेकिन वह 17441 के नीचे. हमें short का मौका ही नहीं मिला लेकिन उपर market ने 17508 को जेसे ही काटा हमारा लेवल 17630 का आ गया और वहा हमें अच्छा प्रॉफिट मिला. bank nifty ने भी जैसे ही 36606 का लेवल ऊपर की और काटा तो हमारा 36900 / 37000 का टारगेट मिल गया.

यह ही सब सिखने से पता चलता है अगले दिन हमारा view मंदी का हो रहा था लेकिन trend line का breakout ने हमें buy करने बोला. तो आप भी सीखे और practice करे. Join our Basic course  

Nifty Prediction for 04-04-2022

nifty prediction 04/04/2022

(Nifty 1 day Chart of 01-04-2022 Spot Close @ 17670.45)

सोमवार को एसा लग रहा है की market एक range में ही रहेंगा अब ऊपर की और जरा संभलकर position बनाना क्योंकी 17750 / 17800 एक बहुत बढ़ी बाधा है जो nifty को आगे बढ़ने से रुका सकती है. क्योकि Resistance 17800 का आ रहा है लेकिन नीचे की ओर support भी 17441 का है जहा से break out दिया था. Support & Resistance केसे नक्की करते है वह  course में दिए है तो एक बार जरुर पढ़े.

अगर आपको nifty 17750 के नजदीक मिले तो short कर सकते है 30 point का stop loss लगा कर. लेकिन एक बार 17775 के ऊपर 17850 तक ऊपर जा सकता है. वहा भी short कर सकते है. हमारा view 17400 से 17750 के बीच का पुरे हफ्ते के लिए बन रहा है.

nifty option chain graph

(Nifty Option Chain 07th April 2022)

option chain में आप देखेंगे तो 17600 पर बहुत बड़ी call writing की position है. जो तक़रीबन 40 लाख है और उनमें से 13 लाख शुक्रवार को ही बनी है. यह position market को नीचे की और ले जा सकती है और support 17500 पर दिखाई दे रहा है. (option chain सिखने के लिए यहाँ क्लिक करे)

आप भी सिख कर practice करेंगे तो आप भी एसा निष्कर्ष निकाल पायेंगे Join Our Basic Learning Course.

 

Bank Nifty Prediction for 04-04-2022

bank nifty prediction 04/04/2022

(Banknifty 1 Day Candle Stick Chart date 01/04/2022 | Close @37148.50 )

 

Banknifty में सावधान होने की जरूरत है क्योकि bank nifty अपने बड़े Resistance के पास है. 37325 अगर यहाँ कही मिले तो आप 75 point का stop loss लगा कर short कर सकते है और नीचे 36800 अब अच्छा support है. जैसे ही 37425 को ऊपर काटेंगी तो यह उचे आकाश में उडान भरने के लिए तैयार हो जायेंगी. जो तक़रीबन 1000 points का होगा और बहुत जल्द दिख सकता है.

Time frame : हम अपने टेलीग्राम चैनल पर देंगे क्योकि सही time frame अब तक नक्की नहीं हो रहा. (Telegram Channel Link)

Please Note : Press Bell Icon and subscribe notification because we also give you trade idea during market hours.

 

Disclaimer : Before taking any action on our view, Please take advice from your financial consultant.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *